जहानाबाद में एसआई पर बरपाया रफ्तार का कहर, ट्रक चालक मौके से फरार

JEHANABAD: बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क पर आम लोगों की बात कौन कहे पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला जहानाबाद का है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने एसआई को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल एसआई का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
दरअसल, जख्मी एसआई जयराम यादव कल्पा थाना में तैनात है। मिली जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह अपने सरकारी काम से जहानाबाद जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटी है। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है।
बता दें कि, एसआई जयराम यादव के जहानाबाद जाने के दौरान पुलिस चौकी नंबर 1 के पास रोड पार करने से पहले वह थोड़ी देर के लिए रोके। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मार दी। घायल जयराम ने बताया कि ट्रक खड़ी थी और जब वह रोड क्रॉस करने लगे तभी ड्राइवर ने ट्रक बढ़ा दिया।
वहीं एसआई को ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। फिलहाल एसआई जयराम यादव को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।