बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूनिवर्सिटी को ही नहीं पता है Teacher की स्पेलिंग, Teacher को लिखा Tracher

यूनिवर्सिटी को ही नहीं पता है Teacher की स्पेलिंग, Teacher को लिखा Tracher

N4N Desk: जब हम स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते है तो एक मात्र उद्देश्य पढ़ाई और डिग्री लेना रहता है. लेकिन उद्देश्य की प्राप्ति इतनी आसानी से नहीं होती है. सिलेबस पूरा हुए बिना ही परीक्षा देनी पड़ती है. टीचर सिलेबस का बस ट्रेलर दिखा देते है और स्टूडेंट पूरी कहानी रच देते है. ये हालत देश के अधिकांश विश्विद्यालय की है.

लेकिन अंत तो तब हो गया जब बिहार के पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने टीचर की स्पेलिंग ही गलत लिख दी. जिस छत के नीचे स्टूडेंट ज्ञान लेते है, उसमे इतनी बड़ी गलती नज़रअंदाज़ नहीं की जा सकती है. दरअसल ये एक विज्ञापन है जो पार्ट टाइम और गेस्ट टीचर के लिए निकली है. इस विज्ञापन में Teacher की स्पेलिंग को Trachers लिखा हुआ है.

चौकने वाली बात ये है की इसे 2 नवंबर को ही अपडेट किया गया था. एक महीने होने के बाद भी इसपर कोई सुनवाई नहीं है. आपको बता दें कि मगध यूनिवर्सिटी से अलग होकर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का निर्माण मार्च 2018 में हुआ था.  

Suggested News