बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेपाल भाग रहे गैंग्सटर को एसएसबी ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ किया गिरफ्तार,दस गंभीर मामलों में बिहार पुलिस को थी तलाश

 नेपाल भाग रहे गैंग्सटर को एसएसबी ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ किया गिरफ्तार,दस गंभीर मामलों में बिहार पुलिस को थी तलाश

मोतिहारी:भारत नेपाल सीमा पर बने मैत्रीपुल के एसएसबी चेक पोस्ट पर गैंगस्टर अपराधी शाकिर रेज़ा उर्फ़ आसिफ अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल की भारत नेपाल  सीमा  मैत्री पूल  (रक्सौल) की एसएसबी ड्यूटी चैक पोस्ट पर एक गैंगस्टर को तब गिरफ्तार किया गया जब वो नेपाल भागने का प्रयास कर रहा था। शाकिर रेज़ा पुत्र मोहम्मद अख्तर हुसैन उर्फ़ आसिफ अली  शाहनगर कुजीबाना पोस्ट कुरहेला बोबरा थाना कदवा जिला कटिहार बिहार का रहने वाला है, पर इसके पास कुछ पहचान पत्र ऐसे मिले जिसमें इसका नाम आसिफ अली पुत्र नियाज अली लिखा था. इसके कुछ आईडी में  एच तीसरा फ्लोर बाटला हाउस जामिया नगर दिल्ली-110025 का पता मिला है. यह हवाला कांड मे भी जेल जा  चुका है।

गिरफ्तार अपराधी ने  पूछताछ में जानकारी दी कि यह भारत में और नेपाल की जेलों में पहले भी सजा काट चुका है और इसने यह भी बताया कि नेपाल में एक मनीषा गौतम नाम की एक गर्लफ्रेंड भी है जिससे वह शादी कर नेपाल की नागरिकता लेना चाहता था.सूत्रों के अनुसार शाकिर अपने क्षेत्र  में काफी बाहुबली में से एक माना जाता है और राजनैतिक संबंधों के कारण यह अपनी पत्नी को मुखिया का चुनाव जितने में कामयाब भी रहा था. इसने यह भी बताया कि प्रखंड के जाजा पंचायत में अक्तूबर माह में एक व्यापारी राम प्रसाद राय पर गोली चलाने के सन्दर्भ में गाँव कदवा जिला कटिहार (बिहार) के घर पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ढोल नगाड़े के साथ चस्पा लगाया है कि यदि यह सरेंडर नहीं करेगा इसका घर भी नीलाम कर दिया जाएगा.   शाकिर  जामिया मिल्लिया इस्लामिया  (राष्ट्रीय इस्लामी विश्वविद्यालय) दिल्ली का छात्र भी रह चुका है, इसके पास बारह विभिन्न पहचान पत्र मिले जिसमें से केवल दो में इसका नाम शाकिर रेज़ा लिखा था अन्य सभी पहचान पत्रों में आसिफ अली नाम लिखा है. पुलिस के अनुुसार  शाकिर विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप्प चला रहा था यह आठ (8)  सिम और तीन (03)  मोबाइलों का इस्तेमाल कर अपनी लोकेशन बार बार बदल रहा था इसलिए इसके सभी नंबरों को सर्वेलांस पर रख इसकी लोकेशन लेने की कोशिश की जा रही थी. इसकी लोकेशन का पता लगाने में काफी परेशानी हो रही थी.

अत: जब यह ट्रिक कामयाब नहीं हो रही थी तब 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल ने तीन विभिन्न स्थानों (पंटोका मिश्रा कालोनी हाजमाटोला) पर से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे इस अपराधी बारे में जानकारी निकाली जा सके. अतंह पकडे गए लोगों में से इसकी जानकारी मिली कि लगभग शाम  0600 बजे यह नेपाल भागने की कोशिश में है फिर 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल ने नेपाल जाने वाले विभिन्न स्थानों पर अपनी सतर्कता और तेज कर दी. जैसे ही शाकिर रेज़ा ने मैत्रिपूल से जाने की कोशिश की तब टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद 47वी वाहिनी एसएसबी रक्सौल समय 1800 बजे लगभग नेपाल फरार होते समय मैत्री पुल पर स्थापित एसएसबी चेक पोस्ट पर गठित टीम द्वारा दबोच लिया गया और पुलिस स्टेशन औ० पी० हरैया  रक्सौल को सुपुर्द कर दिया गया I 

इस स्पेशल ओपरेशन गठित टीम में ग  उत्तम कुमार घोष (सहायक कमांडेंट), इंस्पैक्टर मनोज कुमार शर्मा, स०उ०नि० अनिल कुमार शर्मा, हवलदार अरविन्द द्विवेदी, हवलदार हितेन्दर कुमार, हवलदार अजयबीर, कांस्टेबल इकबाल अहमद गोजेर बनिया, कांस्टेबल चौ उजल मौन्ग्कंग, कांस्टेबल प्रनभ  राभा, कांस्टेबल ड्राइवर मंजीत सिंह, कांस्टेबल ड्राइवर मनोज कुमार  कांस्टेबल राजेश घोष, कांस्टेबल राजू सेन  सम्मिलित रहे.

Suggested News