बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर सड़क पर उतरे SSP
BHAGALPUR : जिले में बढ़ते अपराध और लॉकडाउन के उल्लंघन पर नियंत्रण पाने को लेकर आज एसएसपी खुद सड़क पर उतरे। भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान कई जगहों पर वाहनों की चेकिंग भी की गई।
एसएसपी ने सड़क पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई। वहीं दुकानदारों को भी नियत समय पर दुकान खोलने और बंद करने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिग का पूरा पालन करने के आदेश देते हुए कहा कि जो कोई भी नियम का उल्लंघन करते पकड़ा जायेगा उसपर सख्त कार्रवाई होगी।
एसएसपी ने फ्लैग मार्च के दौरान शहरवासियों से कोरोना से बचने को लेकर मास्क का अनिवार्य रुप से इस्तेमाल करने और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। वहीं उन्होंने किसी भी तरह के आपराधिक घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया।
बता दें जिले में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है। वहीं अपराधिक घटनाओं में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। हत्या और लूट की घटना आए दिन जिले के किसी न किसी इलाके से मिलने की खबर आम बात हो गई है।
भागलपुर से मनोज कुमार सिंह रिपोर्ट