STF व CRPF ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 100 किलोग्राम विस्फोटक किया बरामद, सुरक्षाबलों पर हमले की थी साजिश

पटना. बिहार एसटीएफ और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के जुरपनिया जंगल में छापेमारी की. संयुक्त दल ने छापेमारी के दौरान 100 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है. इसमें एक देशी कट्टा और एक मस्केट राइफल भी है.
मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने बताया कि नक्सली द्वारा जंगल में गश्ती कर रहे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए साजिश रचा जा रहा था. वहीं विस्फोटक पदार्थ और हथियार रखने मामले में यूपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि एसटीएफ को कुख्यात नक्सली पिंटू राणा के द्वारा हथियार और विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखने की जानकारी मिली थी. इसके बाद एसटीएफ ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है. जिसमें विस्फोटक सामान बरामद किया गया है.