बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर में आवारा सांड ने मचाया आतंक, पंचर दुकानदार की ली जान, घर के पास खड़े शख्स को उठाकर पटका

मुंगेर में आवारा सांड ने मचाया आतंक, पंचर दुकानदार की ली जान, घर के पास खड़े शख्स को उठाकर पटका

MUNGER : जिले के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के परहम में इन दिनों लोग एक आवारा सांड के आतंक से इलाके के लोग परेशान है। बीते दिनों जहां परहम में इसी आवारा सांड के मारने के कारण पंचर दुकान संचालक नेपाली मंडल की मौत हो गई थी। 

वहीं बीते रविवार को सांड के हमले के कारण 55 वर्षीय इक्क्सु चौधरी घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया की रविवार की शाम इक्क्सु चौधरी घर के पास खड़ा था। इसी दौरान सांड ने पीछे से आकर उसे टक्कर मार दिया। जिससे इक्क्सु चौधरी घायल हो गया। 

इधर ग्रामीण आनंद मोहन उर्फ पिंकू ठाकुर ने बताया की आवारा सांड के आतंक से परहम, सिंघिया और इंद्रुख पश्चिमी पंचायत के लोग परेशान है। सांड के हमले से अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इक्क्सु चौधरी सहित दर्जनों लोग अबतक सांड के हमले से घायल हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। 

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट 

Editor's Picks