बिल्डरों पर सख्ती ! 35 रियल इस्टेट कंपनी के खिलाफ सर्टिफिकेट केस, RERA ने डिफाल्टर बिल्डरों की सूची जारी की, देखें....

PATNA: रेरा बिहार ने बिल्डरों पर सख्ती बढ़ाना शुरू कर दिय़ा है. नए अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के पदभार ग्रहण करने के बाद रेरा ने कई कदम उठाए हैं. बेहतर काम करने वाले बिल़्डर, प्रोजेक्ट की सूची भी जारी की जा रही है. साथ ही डिफाल्टर बिल्डरों पर नकेल कसने को लेकर भी कई कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में पैंतीस बिल्डरों के खिलाफ रिकवरी को लेकर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है. रेरा ने बजाप्ता उन बिल्डरों के नाम सार्वजनिक किए हैं.
डिफॉल्टरों की सूची में उन प्रमोटरों के नाम शामिल हैं जिनके खिलाफ बिहार और उड़ीसा पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट, 1914 के तहत सर्टिफिकेट केस दर्ज किए गए हैं। लिस्ट में पैंतीस कंपनी और उसके पता का नाम सार्वजनिक किए गए हैं. इन कंपनियों ने ग्राहकों का पैसा वापस नहीं किया. लिहाजा सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है.
Tashi Developers Pvt Ltd.
M/s Shine City Infra Project Pvt Ltd
M/s Agrani Homes Pvt.Ltd.
M/s Amina Construction Pvt. Ltd
M/s Aroma Developers Pvt. Ltd.
M/s Aryavart Lifespace Pvt. Ltd.
M/s Creastate Infra Homes Pvt. Ltd.
M/s Creastate Infra Homes Pvt. Ltd.
M/s Ghar Laxmi Buildcon Pvt.Ltd.
M/s Kabier Colonizers and Developers Pvt. Ltd
M/s Lakhan Homes Pvt. Ltd. Director Mr. Sanjay Kumar
M/s Niwas Construction Pvt. Ltd. (Amit Kumar Poddar)