बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में भूकंप के तेज झटके, काफी देर तक हुए महसूस, कई जिलों में हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, नेपाल में जान माल की भारी नुकसान, अब तक 69 लोगों की मौत

बिहार में भूकंप के तेज झटके, काफी देर तक हुए महसूस, कई जिलों में हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, नेपाल में जान माल की भारी नुकसान, अब तक 69 लोगों की मौत

पटना- बिहार के  इलाकों में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप 11 बजकर 32 मिनट पर आया. इसका केंद्र नेपाल के पास है और तीव्रता 6.4 रही. नेपाल में केंद्र होने के कारण इस भूकंप के तेज झटके उत्तर प्रदेश और बिहार के इलाकों में भी महसूस किए गए हैं. भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग घबराहट में घरों के बाहर निकल आए.   

भूकंप के झटके बिहार से लेकर यूपी समेत दिल्ली  तक महसूस किए गए.बिहार में जब भूकंप आया उस समय तक अधिक लोग सो चुके थे. ऐसे में अचानक भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुल गई और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए. भूकंप के झटकों से पंखा समेत  घर का सामान हिलने लगा. भूकंप के बाद भी  लोग अपने घरों के भीतर जाने से डर रहे थे. पटना में स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप के झटके 25 से 30 सेकंड तक महसूस हुआ. लोग घरों से बाहर आ गए. कई जगह तो लोग चिल्लाने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी हम लोग सोने की तैयारी में थे तभी अचानक पलंग हिलने लगा. की लोगों को चक्कर आने लगा.

नेपाल में जान माल की भारी नुकसान की खबर है. जाजरकोट में 34  लोगों की मौत तो रुकुम पश्चिम में 36 लोगों की मौत हो गई है. कई घरों की दीवारों में दरार आ गई है.भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट बताया जा रहा है. जाजरकोट  बिहार और यूपी के नजदीक है. इस वजह से उत्तर भारत के साथ ही पूर्वी भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. पाल में शुक्रवार को जजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में आए जोरदार भूकंप से कम से कम 69 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इससे सैकड़ों घर ढह गए। राहत और बचाव में लगी एजेंसियों ने बताया कि भूकंप से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एजेंसियों को डर है कि मौत का आंकड़ा अभी काफी ज्यादा बढ़ सकता है। रात के कारण बचाव कार्य सिर्फ कुछ इलाकों में ही संभव हो पाया है  

शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया,  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था.बिहार के पटना, सीवान ,गोपालगंज,कटिहार, मोतीहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खहड़िया  समेत राज्तय के अन्थाय हिस्सों में भूकंप के छटके महसूस किए गए.नेपाल से लेकर बिहारतक हिली धरती हिली.भूकंप के बाद नेपाल से लेकर बिहार तक  अफरातफरी मच गई, मोतिहारी में भी लोग घर छोड़कर  बाहर निकल गए.

Suggested News