बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केंद्र सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा लोकतंत्र में लोगों की बात सुननी चाहिए

केंद्र सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा लोकतंत्र में लोगों की बात सुननी चाहिए

VAISHALI : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली शाहिनबाग धरना मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. हाजीपुर में उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार को लोगों की समस्याएं सुननी चाहिए. यह लोकतंत्र की खूबसूरती है की लोग चुनकर सरकार बनाते है.

उन्होंने कहा की  जो सरकार चुनी जाती है. उन्हें लोगों की बात सुनकर उसके अनुसार काम करना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए. जो चीजे आपके एजेंडा में हो. उसे लोगों के ऊपर थोप दिया जाये. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ऐसा नहीं कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा की कोई प्रधानमंत्री है या मुख्यमंत्री है या गृह मंत्री है. उन्हें राज्य की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि अब भले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाहीन बाग में धरना पर बैठे लोगों से मुलाकात कर ले. लेकिन यह उनका देर से उठाया गया कदम माना जाएगा. लोगों ने असुरक्षा की भावना है. उनसे मिलकर उन्हें दूर करना चाहिए. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान सरकार की जवाबदेही है. लेकिन इसमें केंद्र की सरकार अभी तक फिसड्डी रही है. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News