बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इस स्कूल में मिला कोरोना पॉजिटिव छात्र, मच गया हड़कंप, 26 तक स्कूल बंद रखने का आदेश

बिहार के इस स्कूल में मिला कोरोना पॉजिटिव छात्र, मच गया हड़कंप, 26 तक स्कूल बंद रखने का आदेश

SHEOHAR : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है. वहीं जिले में एक विद्यालय में कोविड -19 के जाँच क्रम में एक बच्चा पॉजिटिव पाया गया हैं. जिसके बाद स्कूल और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के तरियानी प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय तरियानी छपरा में पीएचसी तरियानी के मेडिकल टीम के द्वारा विद्यालय में कोविड -19 जाँच कैम्प का आयोजन किया गया था. जिसमे 650 बच्चों की जाँच की गई. इस दौरान एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ0 ओमप्रकाश  ने बताया कि एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 

जिस कारण से विद्यालय को 26 मार्च तक बंद कर दिया गया हैं. सभी शिक्षकों और शेष बचे बच्चों को कोरोना जांच करने का निर्देश भी दिया गया है. वही स्कूल को सैनिटाइज़ करने का निर्देश दिया गया हैं. फ़िलहाल बाकी छात्रों के परिजन कोरोना को लेकर सशंकित हैं. 

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News