SUPAUL : छातापुर प्रखंड के घिवहा पंचायत वार्ड 5 स्थित मध्य सह प्लस टू विद्यालय घिवहा के छात्र छात्राओं ने विद्यालय के कुव्यवस्था के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल के तमाम छात्र छात्राएं SH-91 को घिवहा के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में कई तरह की परेशानियां है। लेकिन विद्यालय का प्रबंधन उसे दरकिनार करता है।
विरोध कर रहे छात्रों ने बताया कि विद्यालय में नामांकन और रजिस्ट्रेशन शुल्क अधिक लिया जाता है, मध्याह्न भोजन में बराबर शिकायत रहती है, छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है, समय पर शिक्षक के स्कूल नहीं पहुंचने से पठन पाठन प्रभावित है। इसके अलावे कई तरह के आरोप लगाते हुए विद्यालय के तमाम छात्र छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया।
करीब एक घन्टे तक रही सड़क जाम के बाद त्रिवेणीगंज एसडीएम शम्भूनाथ जाम स्थल पर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगो के सहयोग से अक्रोशित आक्रोशित छात्रों को समुचित आश्वासन देने के बाद समझा बुझा कर जाम हटवाया