आरपीएस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में छात्रों ने किया जमकर हंगामा, निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे मांगने का लगाया आरोप

PATNA : पटना में आरपीएस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों के हंगामे के दौरान कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल हो गया. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा की आरपीएस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में छात्रों से डेढ़ लाख से अधिक रुपया लिया जा रहा है.
इसके विरोध में छात्रों की ओर से आन्दोलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा की हमलोग डेढ़ लाख रुपया से एक रुपया भी ज्यादा नहीं देंगे. उन्होंने कहा की बिहार के शिक्षा मंत्री भी कह चुके हैं की डेढ़ लाख रुपया से अधिक नहीं देना है तो यहां क्यों अधिक पैसे की मांग की जा रही है.
वहीँ कॉलेज में छात्रों से बदतमीजी भी की जा रही है. उन्होंने कहा की कॉलेज में हमारी बात नहीं सुनी गयी तो हमलोग मुख्यमंत्री से इसकी गुहार लगायेंगे.