पूर्णिया में मिड डे मिल नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, शिक्षक बोले- जिसको करना है शिकायत कर दो, बीईओ, डीईओ हमारी जेब में...

PURNIA:  पूर्णिया के कसबा प्रखंड के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन पर विवाद अब आम बात हो गई है। कही न कही कोई न कोई विद्यालयों से मध्याह्न भोजन पर विवाद की खबर आते ही रहती है। ताजा मामला रविवार को कसबा प्रखंड के बालसर मध्य विद्यालय का है। जहां विद्यालय प्रधानाध्यापक रीना कुमारी के कहने पर रसोइयों ने रविवार को मध्याह्न भोजन ही नही बनाई थी। जब इस बात सूचना बच्चों की अभिभावकों को मिली तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ जम कर बवाल किया। ग्रामीणों ने साफ-साफ कहा कि यह विद्यालय का जब से प्रधानाध्यापक के रूप में रीना कुमारी और सहायक शिक्षक साउद आलम आए है। तब से विद्यालय का मध्याह्न भोजन का यही हाल है। दोनों के मिली भगत से बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया ही नही जाता है। सिर्फ खानापूर्ति के लिए कभी कभी बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसा जाता है। इस विद्यालय में मीनू के अनुसार कभी भी भोजन नही दी जाती है। 

कसबा प्रखंड में बच्चों को मिलने वाले एमडीएम में व्याप्त भीषण गड़बड़ी का मामला शांत भी नहीं हो पाया कि दूसरा मामला लखना पंचायत के बालसर प्राथमिक विद्यालय से सामने आ गया है।  इस विद्यालय के प्रधान द्वारा शिक्षा विभाग के प्रखंड प्रशासन से मिलीभगत कर एमडीएम नहीं चलाने का मामला सामने आया है। इस बाबत बात करने पर विद्यालय के शिक्षक चोरी के साथ-साथ सीनाजोरी पर उतर आते हैं। 

रविवार को नहीं बना था एमडीएम

ग्रामीणों ने बताया की प्राथमिक विद्यालय बालसर में चार शिक्षकों में से दो शिक्षक विद्यालय में नहीं थे। स्कूल के बच्चों ने बताया कि आज संडे है और आज रसोईया के द्वारा खाना भी नहीं बनाया गया है।  दिन के लगभग 1 बजने को था बच्चे भोजन के इंतजार में भूखे - प्यासे बैठे रहे। किंतु बच्चों को भोजन तक नसीब नही हुआ। मीनू के अनुसार रविवार को अंडा भी देना था। किंतु अंडा तो दूर की बात है। भोजन तक नही मिल पाई।

Nsmch
NIHER

शिक्षकों को नहीं है विभाग का खौफ

 विद्यालय में मौजूद शिक्षक सउद ने बताया कि खाना बन चुका है। डेढ़ बजे तक बच्चों को खाना खिला देंगे। वहां जब रसोईया के द्वारा किचन को खुलवाया गया तो खाना नही बना हुआ था। खाने सभी बर्तन खाली पड़ा हुआ था। इस मामले को लेकर रसोईया ने बताया कि विद्यालय प्रधान के आदेश से खाना नहीं बनाया गया है। शिक्षक सउद के द्वारा बोले गये झुठ का पोल खुलते देख तिलमिला उठे और कहा कि बीईओ- डीईओ समेत सभी अधिकारियों को अपने जेब में रखते हैं। जहां शिकायत करनी है कर दीजिए।

कहते हैं अधिकारी

अधिकारियों का कहना है स्कूल के शिक्षकों की मनमानी की खबर मिली। इस मामले में जांच की जाएगी।