मिथिलांचल के सीए की तैयारी कर रहें छात्रों को अब नहीं जाना होगा कलकत्ता दिल्ली ,आईसीएआई ने बिहार में चौथे सीआईआरसी शाखा का किया उद्घाटन

मिथिलांचल के सीए की तैयारी कर रहें छात्रों को अब नहीं जाना ह

DARBHANGA: आईसीएआई के अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को दिल्ली मोड़ के पास आईसीएआई के सीआईआरसी की दरभंगा शाखा का उद्घाटन किया। सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने शाखा की स्थापना और शाखा के सफल उद्घाटन समारोह के लिए प्रबंध समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अभी के बदलते परिवेश में सीए प्रोफेशन को इस पेशेवर बदलाव के प्रति अपने दृष्टिकोण और योग्यता में बदलाव करना होगा। 

अग्रवाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में 200 से ज्यादा सीए होने के बाद उस क्षेत्र में सीआईआरसी की शाखा खोली जाती है। मिथिलांचल में अभी 211 सीए काम कर रहे हैं। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि मिथिला के राजधानी दरभंगा की इकोनामी काफी ग्रोथ कर रही है। इसके कारण आने वाले भविष्य में इस क्षेत्र में काफी संख्या में सीए अभ्यर्थियों की जरूरत होगी। समय की मांग को देखते हुए यह संस्था इस क्षेत्र में नए-नए सीए देने का काम करेंगी। सीआईआरसी शाखा के यहां उद्घाटन होने से अब यहां के बच्चों को राज्य की राजधानी पटना या अन्य महाननगरों में सीए की पढ़ाई करने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

वह अपने मिथिला क्षेत्र में रहकर ही सीए की पढ़ाई पूरी कर आर्थिक जगत में अपना नाम और आर्थिक उपार्जन कर सकते हैं। इस शाखा की शुरुआत भारतीय एक्ट के तहत की गई है। यह संस्था 75 वर्ष की हो गई है। आज इनके देश भर में चार लाख से ज्यादा सदस्य और 9 लाख से ज्यादा सीए अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आज यह संस्था दुनिया की सबसे बड़ी संस्था बन चुकी है। उन्होंने शाखा अध्यक्ष सीए अजीत कुमार मिश्रा और उपाध्यक्ष सीए नवल कुमार मिश्रा को अकाउंटेंसी पेशे में आगे बढ़ने वाले छात्रों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और बुनियादी ढांचा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। 

Nsmch

इस अवसर पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा, सीए अनुज गोयल, सीए अभय छाजेड़, रीजनल काउंसिल मेंबर्स सीए मनीषा बियानी, सीए अभिषेक पांडे, सीए राजीव गुप्ता और पूर्व सीसीएम मेंबर मुकेश सिंह कुशवाह के साथ समस्तीपुर और मधुबनी जिले के सीए प्रबंध समिति के सदस्य सीए अजीत कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष सीए नवल कुमार मिश्रा, सचिव सीए प्रवीण भूषण, कोषाध्यक्ष सीए विस्मिता श्री मौजूद थे।

REPORT - VARUN THAKUR