जनसंख्या नियंत्रण पर बोले सुब्रह्मण्यम स्वामी- कानून से नहीं होगा समाधान, करना होगा कुछ अलग काम

पटना. भारत अब दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश हो चुका है. इसके साथ ही जनसंख्या नियंत्रण का कानून लाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है. हालांकि भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का मानना है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून नहीं बल्कि कुछ अलग करना होगा. उन्होंने पटना में इसे लेकर अहम बातें कहीं. सुब्रह्मण्यम स्वामी के अनुसार अगर देश में वैसा हो गया तो जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जो चिंताएं जताई जा रही हैं वह समाप्त हो जाएगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण आर्थिक प्रगति के साथ अपने आप हो जाती है. जिस दर से हमारी जनसंख्या पिछले 50 सालों में बढ़ी उससे बहुत कम गति से आज बढ़ रही है. जनसंख्या नियंत्रण का इलाज तो एक ही है कि आर्थिक प्रगति को 10 प्रतिशत कर दिया जाए. अगर ऐसा हुआ तो जनसंख्या खुद कम हो जायेगी.
ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शनिवार को राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जब तक आपकी आर्थिक प्रणाली अनुकूल नहीं होगी तब तक लोग क्या करेंगे ? अपने बच्चों को ही खेती और नौकरी में लगा देंगे. चिंता करके कोई सरकार कुछ भी नहीं कर सकती. जबरदस्ती करने की जरुरत नहीं है. हम सब जानते हैं कि इंदिरा गाँधी ने बड़ी कठोर तरीके से इसकी कोशिश की थी और उसकी हालत क्या हुई थी ?
दरअसल, भाजपा के कई नेताओं की ओर से जनसंख्या नियंत्रण का कानून लाने की मांग की गई है. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे लेकर यहां तक कहा है कि एक खास तबके के लोगों की आबादी पिछले वर्षों में बढ़ी है. इसलिए अगर देश के संसाधनों का बेहतर उपयोग होना हो या फिर मानव सूचकांक के मानकों पर देश को आगे बढना हो जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है. लेकिन अब भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इन सबसे अलग जनसंख्या नियंत्रण के लिए आर्थिक प्रगति को सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है.