दरभंगा में सड़क पर खड़ी कार में लगी अचानक आग, इलाके में मची अफरा तफरी

DARBHANGA : जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजकुमार गंज मुहल्ले में एक खड़ी कार में आग लग गई। अचानक कार से निकलती आग की लपटें देख इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय थाना के अलावा फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही फौरन फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्क़त के बाद कार में लगे आग पर काबू पाने में कामयाब हुई। गनीमत रही कि जब कार में जब आग लगी। तब कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था। 

बताया जा रहा है कि इस घटना से कुछ ही देर पहले कार सवार वहाँ गाड़ी खड़ी कर कपड़ा की खरीददारी करने निकले थे। तभी आग की लपटें देख लोगो का ध्यान कार की तरफ गया। 

पहले लोगों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। वहीं, गाड़ी मालिक का कहना है कि 2015 में मारुति के शो रूम से इसे खरीदे थे। सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। बंद कार में आग कैसे लगी, समझ मे नही आ रहा है। 

Nsmch

वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मी पंकज कुमार चौधरी का कहना है कि जैसे ही हमलोग को कार में आग लगने की सूचना मिली। फौरन यहां पहुंचे और आग बुझाने लगे। आग को काबू पाने के क्रम में पता चला कि गाड़ी में लगे बैट्री के पास शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगीं है। क्योंकि बैटरी के पास चिंगारी निकल रही है।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट