बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में अचानक से यह शख्स बना खरबपति, लखीसराय के सुमन के खाते में आया 1 खरब 68 अरब 33 करोड़ रुपए, अब बढ़ी मुसीबत

बिहार में अचानक से यह शख्स बना खरबपति, लखीसराय के सुमन के खाते में आया 1 खरब 68 अरब 33 करोड़ रुपए, अब बढ़ी मुसीबत

पटना. बिहार के एक व्यक्ति पर बैंकवाले इस कदर मेहरबान हो गए कि बैठे बिठाए ही वह खरबपति हो गया. यह दिलचस्प लेकिन परेशानी से भरा वाकया हुआ है लखीसराय जिले के बड़हिया में जहाँ एक व्यक्ति के खाते में 1 खरब अरसठ अरब, तैतीस करोड़ बयालीस लाख अठावन हजार चार सौ रुपए और 10 पैसा (1,68,33,42,58,400.10) आ गया. 

बड़हिया निवासी सुमन कुमार ने बताया कि उनके ट्रेडिंग अकाउंट में 26 जुलाई को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर 1,68,33,42,58,400.10 रुपए आ गया. उन्होने कहा कि उनके खाते में इतनी बड़ी राशि कैसे आई और कहां से आई इसका उन्हें कोई पता नहीं है. यहां तक कि उनके खाते में एक खरब रुपए से ज्यादा की राशि आ गई लेकिन वे उस खाते में कोई रकम भी नहीं निकाल सकते हैं. 

उनके लिए यह बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है. सुमन ने उनके खाते में भारी भरकम राशि आने से परेशान होकर अब कोटक सिक्योरिटीज से राशि आने का कारण पुछा है. उन्होंने आरटीआई के माध्यम से कोटक से सवाल किया है कि इस राशि का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाए. साथ ही राशि का स्वामित्व किसका है इसका भी विवरण मांगा है. 

सुमन ने कहा कि अगर उन्हें उक्त राशि के बारे में कंपनी ने सही जानकारी नहीं दी तो वे उपभोक्ता अदालत भी जा सकते हैं.


Suggested News