BHAGALPUR : भागलपुर जिले के नवगछिया के सहौरा के वीर सपूत आर्मी जवान शहीद सुमन यादव पिता स्व. रामवृक्ष यादव माता दुलारी देवी उनके बेटे शहीद का शव तिरंगा से लिपटा उनके पैतृक गांव सहौरा पहुंचा। शहीद सुमन यादव को झलक पाने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई उनके शहादत की खबर पाकर स्तब्ध रह गया। शहीदों के सम्मान में भारत माता की जय वीर सपूत अमर रहें नम आंखों से नारा गुंजता रहा।
शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचने के बाद उनके परिजन बदहवास हो गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों की भीड़ देखकर लग रहा था कि शहीद सुमन की शहादत पर हर कोई गर्व कर रहा है। बीते दिन 21जुलाई 2024 को हिमांचल प्रदेश के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकी से लोहा लेने के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।
शहीद के पार्थिव शरीर को पूरे गांव मे भ्रमण के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा की शहीदों सुमन की शहादत पर गर्व है। हमारी धरती पूर्व में भी वीर सपूतों की बलिदानी से यहां की मिट्टी सुगंधित है
इस दौरान नवगछिया एसपी पूरुण झा, डीएसपी ओमप्रकाश प्रकाश ,रंगरा बीडीओ अणु भारती ,सहित अन्य पदाधिकारी का सराहनीय योगदान रहा। वहीं उनके भाई पवन यादव, सुजीत यादव, रमण यादव ने संयुक्त रूप से अग्नि प्रदान किया और पंचतत्व में शहीद का पार्थिव शरीर विलीन हो गया। मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह, छविलाल यादव , विकास यादव, अशोक यादव,प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, प्रमुख मोती यादव, शुभम यादव, गौतम यादव, प्रवीण यादव , हियालाल यादव,नंदन यादव , सुबोध यादव, मिथलेश यादव सहित हजारों की संख्या में शहीद सुमन यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर