विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित सिंह पहुंचे शिवहर, कहा बिहार की जनता सीएम नीतीश को बनाना चाहती है प्रधानमंत्री

SHEOHAR : बिहार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जनता बिहार के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह बहुत ही देश और समाज के लिए अच्छा होगा। शिवहर के चमनपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय हरि किशोर सिंह के प्रतिमा अनावरण के दौरान पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार ने पत्रकारों से कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवहर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वर्गीय हरी किशोर बाबू की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराया जाएगा और जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हरकिशोर बाबू को हमेशा याद रखा जाएगा।
प्रतिमा अनावरण समारोह में सांसद रमा देवी के अलावे जदयू के राज्यसभा सांसद अनिल हेगरे, एमएलसी रेखा कुमारी विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक अजीत कुमार झा, मोहम्मद सरफुद्दीन, जदयू जिला प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान, राजद नेता अवधेश कुमार सिंह समेत काफी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट