सूरत में बच्ची के साथ रेप और मर्डर का आरोपी बक्सर से अरेस्ट, पूछताछ में जुटी गुजरात पुलिस

बक्सर- गुजरात में 13 अक्टूबर को मासूम के साथ रेप कर हत्या करने वाले आरोपी को बक्सर से अरेस्ट कर लिया गया है. बक्सर के धनसोई से गुजरात और बिहार पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर रेप और हत्या के इस आरोप को गिरफ्तार कर लिया है. खबर के मुताबिक देर रात पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार किया है.
 
 

आपको बता दें कि  पुलिस ने फिलहाल आरोपी को मॉडल थाने में रखा है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. बक्सर सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि भी की है. जानकारी के मुताबिक रेप की ये घटना गुजरात के सूरत जिले में गोडरा इलाके में हुई थी. इस घटना के बाद वहां पर लगातार बिहार और यूपी के लोगों पर हमल किया जा रहा था. जिसको लेकर सियासत भी तेज हो गई थी. आपको बता दें कि रेप और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से लगातार आरोपी अनिल यादव पुलिस से बचता चल रहा है था. गुजरात पुलिस ने एक टीम बनाकर इसे पकड़ने की प्लानिंग की और शुक्रवार की रात इसे बक्सर के धनसोई से गिरफ्तार कर लिया.