सुशील मोदी और विवेक ठाकुर बनाए गए संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष, चिराग पासवान को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, आठ समितियों का हुआ गठन

पटना/दिल्ली. भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी और विवेक ठाकुर को अहम जिम्मेदारियां देते हुए उन्हें दो भिन्न संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्यसभा सभापति ने लोकसभा अध्यक्ष के परामर्श से, राज्यसभा सभापति के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठ विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया है. इसमें बिहार से आने वाले कई राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को जगह दी गई है. वहीं आठ में से 2 संसदीय स्थायी समितियों के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बिहार के दो सांसदों क्रमशः सुशील कुमार मोदी और विवेक ठाकुर को दी गई है. मौजूदा समय में 24 विभाग संबंधी स्थायी समितियां हैं। इनमें से प्रत्येक समिति में 31 सदस्य हैं, जिनमें से 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा से हैं। ऐसे में अब आठ डीआरएससी का पुनर्गठन किया गया .
छह प्रमुख संसदीय समितियों (गृह, आईटी, रक्षा, विदेश, वित्त और स्वास्थ्य) के अध्यक्ष भाजपा या उसके सहयोगी हैं. इसमें कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय समिति का अध्यक्ष बिहार से आने वाले राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को बनाया गया है. समिति के सदस्य के रूप में सुशील कुमार मोदी सहित राज्यसभा सांसदों में वंदना चव्हाण, महेश जेठमलानी, कनकमेदला रवीन्द्र कुमार, संजय राऊत, सुखेन्दु शेखर रे, के.आर. सुरेश रेड्डी, दर्शना सिंह, विवेक के. तन्खा, पी. विल्सन हैं. वहीं लोकसभा सांसदों में मनिकम टैगोर बी., कल्याण बनर्जी, प्रदान बरुआ, वेंकटेश नेता बोरलाकुंटा, विनोद चावड़ा, वीणा देवी, जसबीर सिंह गिल, चौधरी मोहन जटुआ, रघु राम कृष्ण राजू कनुमुरु, ज्योतिर्मय सिंह महतो,मलूक नागर, डॉ. रमेश पोखरियाल "निशंक" , सुरेश कुमार पुजारी, ए राजा, ओमप्रकाश भूपालसिंह उर्फ पवन राजेनिम्बलकर, उपेन्द्र सिंह रावत, संध्या राय, कुलदीप राय शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी और राजन बाबूराव विचारे शामिल हैं. इसमें अभी भी एक सदस्य रिक्त हैं.
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर को शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसमें राज्य सभा से कुल 9 सांसद हैं जिसमें फैयाज अहमद, विकास रंजन भट्टाचार्य, डॉ. के. केशव राव, अखिलेश प्रसाद सिंह, डॉ. कनिमोझी एनवीएन सोमू, विवेक ठाकुर, डॉ. एम. थंबीदुरई, घनश्याम तिवाड़ी, संगीता यादव हैं. इसमें एक पद रिक्त हैं. वहीं लोक सभा से बने सदस्यों में राजेंद्र अग्रवाल, गंगासंद्रा सिद्दप्पा बसवराज, डॉ. ढाल सिंह बिसेन, संगम लाल कड़ेदीन गुप्ता, श्रीकृष्ण देवरायलु लावु, घनश्याम सिंह लोधी, सदाशिव किसन लोखंडे, डॉ. जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामीजी, असित कुमार मल, अनुभव मोहंती, बालक नाथ, डॉ. टी. आर. पारीवेंधर, चंदेश्वर प्रसाद, टी.एन. प्रतापन, रतनसिंह मगनसिंह राठौड़, श्रीजगन्नाथ सरकार शामिल हैं.
वहीं लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान को उद्योग समिति में सदस्य बनाया गया है. इसमें राज्यसभा से बीरेन्द्र प्रसाद बैश्य, सुलता देव, मिथलेश कुमार, डॉ. सिकंदर कुमार, हिशे लाचुंगपा, सन्दोश कुमार पी, श्री राजीव शुक्ला, तिरुचि शिव, डॉ. अमी याजनिक हैं. लोक सभा से हनुमान बेनीवाल, सुश्री मिमी चक्रवर्ती, भरतसिंहजी शंकरजी डाभी, हेमन्त तुकाराम गोडसे, डॉ. एस.टी. हसन, मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया, रवीन्द्र कुशवाह, पूनमबेन हेमतभाई मैडम, विद्युत बरन महतो, रामप्रित मंडल, विंसेंट एच. पाला, चिराग पासवान, टी. आर.वी.एस. रमेश, वाई.एस. अविनाश रेड्डी, गोमती साई, रवि किशन शुक्ला, सुनील सोरेन, कुंभकुडी सुधाकरन, सुनील दत्तात्रेय तटकरे, सु. थिरुनावुक्करासर, विजयकुमार (उर्फ) विजय वसंत सदस्य हैं. तिरुचि शिवा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।