लखनऊ में रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी एसयूवी, जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे यात्री

लखनऊ में रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी एसयूवी, जान बचाकर इधर-

LUCKNOW :  नवाबो के शहर लखनऊ में नशे में डूबे दो युवकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एसयूवी (टाटा सफारी) दौड़ा दी। अचानक प्लेटफॉर्म पर एसयूवी के आने से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया और वह अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि आरपीएफ ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों को पकड़ लिया और उनके ब्लड सैंपल की जांच के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल, आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनमें से एक को जमानत मिल गई, जबकि दूसरे को जेल भेज दिया गया. 

जानकारी के मुताबिक, रात 12 बजे के बाद हितेश और शिवांश नाम के दो युवक चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर पार्सल लोडर रैंप के जरिए प्लेटफॉर्म पर एसयूवी लेकर आ गए थे. इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तेज रफ्तार से एसयूवी दौड़ानी शुरू कर दी. इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जब रेलवे पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो पता चला कि दोनों नशे की हालत में हैं और लखनऊ के ही रहने वाले हैं. इसके बाद रेलवे पुलिस ने ब्लड की जांच के लिए दोनों को लखनऊ के जिला अस्पताल में भेजा।

रेलवे कोर्ट में हुई दोनों की पेशी

मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर रणजीत कुमार ने बताया कि दोनों युवक नशे की हालत में थे. उनके ब्लड के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रेलवे कोर्ट के मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद हितेश को जेल भेज दिया गया जबकि उसके साथ मौजूद शिवांश को जमानत मिल गई. मामले में टाटा सफारी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

Nsmch
NIHER

स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल

गौरतलब है कि चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है. ऐसे में एसयूवी लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचना और फिर उसे दौड़ाना आरपीएफ व जीआरपी की लापरवाही को उजागर करता है. घटना रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।