बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिर्फ पांच दिन में अनशन खत्म करनेवाली आतिशी पर स्वाति मालिवाल ने ली चुटकी, कहा - मैंने तो 13 दिन किया था

सिर्फ पांच दिन में अनशन खत्म करनेवाली आतिशी पर स्वाति मालिवाल ने ली चुटकी, कहा - मैंने तो 13 दिन किया था

NEW DELHI : नई दिल्ली में पेयजल की समस्या को दूर कराने के लिए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना का अनशन पांच दिन बाद ही समाप्त हो गया है। बताया गया कि उनकी सेहत खराब होने के कारण यह फैसला लिया गया है। वहीं अनशन के इस तरह से समाप्त होने के लेकर न सिर्फ विपक्ष ने हमला करना शुरू कर दिया है। बल्कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि झूठी और गंदी बातें करनेवाले लोगों को अनशन करने की शक्ति नहीं मिलती है।

मैंने 13 दिन किया था अनशन

सिर्फ पांच दिन में अनशन समाप्त करने को लेकर आतिशी पर निशाना साधते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि सत्याग्रह हमेशा पवित्र मन से किया जाता है। अनशन बीच में टूटने पर तंज कसते हुए मालीवाल ने कहा कि झूठी और गंदी बातें करने से अनशन की शक्ति नहीं मिलती है। आतिशी ने कहा, 'गांधी जी ने अनशन की पवित्र विधि को सत्याग्रह का नाम दिया था। सत्याग्रह जो हमेशा सच्चे और पवित्र मन से किया जाता है।' 

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने दो बार अनशन किया। एक बार 10 दिन और एक बार 13 दिन। मेरे अनशन के बाद देश में बच्चों के बलात्कारियों को फांसी की सजा हो, ऐसा क़ानून भी बना। संघर्ष की राह बहुत मुश्किल होती है। 

सिर्फ झूठ बोलने से नहीं मिलती शक्ति

कई साल जमीन पे संघर्ष करके ही अनशन करने की शक्ति हासिल होती है। दूसरों के बारे में पूरा दिन झूठी और गंदी बातें बोलके नहीं। खैर, आशा है जल्द आतिशी जी का स्वास्थ्य ठीक होगा और वो दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगी।'

बता दें एक महीने पहले जब स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए वैभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे, तो आतिशी ने इसे बड़ा झूठ बताया था। साथ ही स्वाति को भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद आप के दोनों नेताओं के बीच खटास बनी हुई है और एक दूसरे को नीचा दिखाने  का कोई मौका नहीं गंवाते


Editor's Picks