बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अररिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आया ताजिया, दो दर्जन लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

अररिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आया ताजिया, दो दर्जन लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

ARARIA : जिले के पलासी थाना क्षेत्र के पिपरा बिजवार में मुहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान ताजिया के हाई वोल्टेज वाली 33 हजार केवी वाले तार में सट जाने से करीबन दो दर्जन लोग करंट लगने से घायल हो गए। ताजिया के साथ जुलूस खेत से होकर लोगों के दरवाजे दरवाजे पर जाने के क्रम में यह हादसा हुआ।

सभी घायलों को पलासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं आधा दर्जन से अधिक करंट लगने से झुलसे लोगों को अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालाँकि जिला प्रशासन की ओर से मुहर्रम जुलूस को लेकर बिजली काटी गई थी। लेकिन ग्रिड में आने वाले हाई वोल्टेज तार के ताजिया के संपर्क में आने से यह हादसा घटित हुआ। हालाँकि इस घटना से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट

Suggested News