भागलपुर में खुला तनिष्क शोरूम का नया स्टोर, उद्घाटन करने पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, खास ऑफर का किया खुलासा...

भागलपुर में खुला तनिष्क शोरूम का नया स्टोर, उद्घाटन करने पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, खास ऑफर का किया खुलासा...

BHAGALPUR: भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रैंड और टाटा परिवार का एक सदस्य तनिष्क ने भागलपुर में नया स्टोर शुरू करके अपने रिटेल विस्तार को जारी रखा है। स्टोर का उद्घाटन टाइटन कंपनि लिमिटेड तनिष्क के रीजनल बिजनेस मैनेजर  बिक्रमजीत नामचीन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और तिलकामांझी तनिष्क के फरेनचाइजी प्रोपराइटर मदन गोपाल द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलंकर कर किया गया। 

तिलका मांझी तनिष्क के फ्रेंचाइजी मदन गोपाल ने बताया कि तनिष्क में अभी आकर्षक ऑफर चल रहा है। जिसमें आभूषणों की हर खरीदारी के साथ सोने के सिक्कों मुफ्त उपहार के तौर पर दिए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 25 से 27 अगस्त 2023 तक खरीदारी करने वाले ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ मिलेगा। आप हमारे स्टोर आकर इसका लाभ उठाएं। 

गौरतलब हो कि तनिष्क के स्टोर में कई एक्सक्लूसिव कलेक्शन्स रखे गए हैं। उपभोक्ताओं की अलग अलग और अनूठी पसंद को पूरा करने पर विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही इस स्टोर में सभी प्रकार के डायमंड के ज्वेलरी उपलब्ध है। खास बात यह है कि कम दामों से भी यहां आभूषण मिल जाते हैं। चाहे वह बर्थडे पार्टी हो शादी के सालगिरह हो या अन्य किसी पार्टी रक्षाबंधन के लिए भी आभूषण खरीद कर दिए जा सकते हैं। तनिष्क में हर आभूषण कलात्मकता का बेजोड़ नमूना है, शान और अनूठी डिजाइन संवेदनशीलताओं को दर्शाता है।

टाइटन कंपनी लिमिटेड, तनिष्क के रीजनल बिजनेस मैनेजर विक्रमजीत मोहलानोबिश ने इस अवसर पर कहा कि, आज भागलपुर में हमारा नया स्टोर शुरू हो रहा है। इसकी हमें बहुत खुशी हो रही है। हमारे सभी उपभोक्ताओं को आभूषणों की खरीदारी का अतुलनीय और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना हमेशा से ही हमारी प्रतिबद्धता रही है और हम मानते हैं कि यह रिटेल विस्तार उसी दिशा में उठाया गया और एक कदम है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्टोर में सोने हीरे और ब्राइडल आभूषणों के कई शानदार कलेक्शन उपलब्ध है। जो उपभोक्ताओं की अलग अलग जरूरतों और पसंद को पूरा करेंगे। मुख रूप से हम यह कह सकते हैं कि तनिष्क में हर व्यक्ति और हर प्रसंग के लिए आभूषण है।

Find Us on Facebook

Trending News