मुश्किल में फंसे शिक्षक ! विस घेराव करने पहुंचे शिक्षकों की आज शाम तक पहचान करने का फरमान, सभी पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

PATNA: शिक्षक बहाली के मुद्दे पर बिहार विधानसभा का घेराव करने पटना पहुंचे शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. आज शाम तक वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया गया है. शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिलों के डीईओ को तस्वीर भी उपलब्ध कराई गई है. इस आधार पर आंदोलन में शामिल शिक्षकों की पहचान कर कार्रवाई होगी. शिक्षा विभाग के आदेश के बाद सभी जिलों के डीईओ द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. आज शाम तक शिक्षकों पर कार्रवाई का प्रस्ताव देने का सख्त आदेश दिया गया है.  

मुश्किल में फंसे शिक्षक !

बिहार विधानसभा का घेराव करने पटना पहुंचे शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीईओ से घेराव में शामिल शिक्षकों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा है . शिक्षा विभाग के आदेश के बाद जिलों के डीईओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर 11 जुलाई को बिहार विधानसभा घेराव में शामिल शिक्षकों की पहचान कर कार्रवाई करने कहा है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बजाप्ता फोटो भी उपलब्ध कराया है.

सभी बीईओ को दिया गया पहचान का जिम्मा

पत्र में कहा गया है कि बिहार पंचायत, नगर प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष नियमावली में सरकार की नीतियों का विरोध करना एवं विधानसभा सत्र के दौरान घेराव करना आचार संहिता का उल्लंघन है. लिहाजा फोटो की पहचान कर चिन्हित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है. अगर बुधवार शाम तक संबंधित बीईओ और प्रधानाध्यापकों रिपोर्ट नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ ही कार्रवाई होगी. वैशाली,दरभंगा,सहरसा समेत अन्य जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है.

Nsmch
NIHER