बिहटा स्थित NSMCH में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, छात्रों ने "शिक्षकों को प्रणाम" कार्यक्रम का किया आयोजन

बिहटा स्थित NSMCH में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, छात्रों ने "शिक्षकों को प्रणाम" कार्यक्रम का किया आयोजन

PATNA : भारत रत्न सह पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर बिहटा नगर परिषद क्षेत्र में भिन्न भिन्न जगहों पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस के छात्रों के द्वारा शिक्षक दिवस पर "शिक्षकों को प्रणाम " कार्यक्रम का आयोजन किया। 


एनएसएमसीएच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के विकास में गुरूजनों का अमूल्य योगदान है। शिक्षक समाज आज भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा की शिक्षक द्वारा बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए किया गया प्रयास कभी भी व्यर्थ नहीं जाता। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो डॉ अशोक सरन, संयुक्त डायरेक्टर प्रो डॉ अरविन्द प्रसाद, डॉ रामजी प्रसाद सहित अन्य विभागाध्यक्ष और शिक्षक उपस्थित थे।

Find Us on Facebook

Trending News