एशियाई कप हॉकी में टीम इंडिया का चला जादू, पाकिस्तान को 4-0 से धो डाला, सेमीफाइनल में पहुंची

PATNA : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो, उसका मजा दुगुना हो जाता है। फिर चाहे मैच क्रिकेट का हो या हॉकी का। ऐसे में जब भारत की टीम अपने पूरे शबाब पर हो तो बात ही क्या। बीते बुधवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में ऐसा ही देखने को मिला। जब शानदार फार्म में चल रही टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम को एकतरफा मुकाबले में 4-0 रौंद दिया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया।

मैच में कहीं भी नहीं दिखी पाकिस्तान

मैच में शुरुआत से ही भारतीय टीम हावी रही और आखिर में यह मैच 4-0 से अपने नाम किया। भारतीय टीम के लिए पहला और दूसरा गोल हरमनप्रीत सिंह ने दागा। उन्होंने यह गोल 15 और 23वें मिनट में किए थे। पाकिस्तान पर यहीं से दबाव बन गया था। बाकी कसर जुगराज सिंह ने 36वें और आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में 1-1 गोल दागकर पूरी कर दी और पाकिस्तान को पूरी तरह से हार की कगार पर खड़ा कर दिया।

 पूरे मैच में पाकिस्तान टीम जरा भी टक्कर देती नहीं दिखाई दी। इस तरह यह मैच भारतीय टीम ने जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है। पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ यह मैच जीतना था, लेकिन वो इसमें भी सफल नही हो सकी। भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने मैच के चारों क्वार्टर में 1-1 गोल दागकर पाकिस्तान को बुरी तरह तोड़ दिया।

Nsmch
NIHER

बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें खेल रही हैं. इसमें से पाकिस्तान और चीन की टीमें बाहर हो गई हैं. ग्रुप स्टेज में सभी ने बराबर 5-5 मैच खेले। इसमें कोरिया, जापान और पाकिस्तान के बराबर 5-5 अंक रहे। जबकि चीन एक अंक ही ले सका।

पाकिस्तान यदि भारत से मैच जीत लेता, तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाता उसके हारने पर कोरिया और जापान की एंट्री हो गई. जबकि भारतीय टीम 13 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया है। दूसरे नंबर पर मलेशिया रही, जिसके 12 अंक रहे।