WORLD CUP 2023 के लिए आज चुनी जाएगी टीम, इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर, जानें संभावित टीम

WORLD CUP 2023 के लिए आज चुनी जाएगी टीम, इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर, जानें संभावित टीम

DESK : क्रिकेट विश्व कप के शुरू होने में अब एक महीने से कम समय बचा है। ऐसे में 12 साल बाद भारत में आयोजित हो रहे वनडे विश्व कप के लिए भारत को फिर चैंपियन बनाने के लिए रोहित शर्मा की टीम में किन्हें शामिल किया जाएगा, आज इस पर से पर्दा उठ जाएगा। 

टीम ऐलान का आज आखिरी दिन

आईसीसी की गाइडलाइन्स के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वॉड अनाउंस करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज श्रीलंका में एक बड़ी प्रसे कॉन्फ्रेंस कर स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है।

खबरों के मुताबिक इंडिया वर्सेस नेपाल मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर मीटिंग हुई और इस दौरान उन 15 खिलाड़ियों पर मुहर लगी जो आगामी आईसीसी इवेंट का हिस्सा होंगे।

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों समेत 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया था। इनमें से ही 15 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी और वह वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे।

केएल राहुल के नाम पर सस्पेंस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल आज यानी 5 सितंबर को एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की उड़ान भरने वाले हैं। सबसे ज्यादा सस्पेंस उनके नाम पर ही है। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में उनकी जगह तय मानी जा रही है। अगर एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज में राहुल की फॉर्म या उनकी फिटनेस चिंता का विषय बनती है तो टीम इंडिया उनकी जगह संजू सैमसन का चयन कर सकती है।

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स और ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेलऔर जसप्रीत बुमराह।


Find Us on Facebook

Trending News