तेज प्रताप भी पहुंचे दूध मार्केट, 3 घंटे से धरने पर बैठे तेजस्वी यादव का देंगे साथ, देखिए वीडियो..

पटनाः रेलवे जंक्शन के पास स्थित दूध मार्केट को तोड़े जाने के बाद इसपर सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां तीन घंटे से खुद वहां धरने पर है वही तेज प्रताप यादव भी छोटे भाई का साथ देने पहुंच गए है. गौरतलब है कि सालों से वहां दूध मार्केट था जिसे कई बार तोड़ने की कोशिश हुई थी लेकिन विरोध के बाद प्रशासन को पीछे हटाना पड़ता था. लेकिन आज इसे आज तोड़ ही दिया गया. जिसके बाद आज तेजस्वी यादव शाम साढ़े सात बजे पटना जंक्शन पहुंचे जिसके बाद वो धरने पर बैठ गए. तेजस्वी यादव लगातार जहां धरने पर डटे है वही दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव भी उनका साथ दे रहे है.
क्या है पूरा मामला..
जानकारी के मुताबिक़ जंक्शन के पास सालों से स्तिथ दूध मार्केट को अतिक्रमण हटाने गई अधिकारियों ने हटा दिया है. अतिक्रमण हटाने गई टीम को पुलिस की टीम को लोगों का विरोध झेलना पड़ा था. आक्रोशित लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का भारी विरोध करते हुए हंगामा किया था जिसके बाद लोगों के विरोध को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था.