तेजप्रताप यादव हो गए दिल्ली रवाना, जाने से पहले जान का खतरा बताकर मचा दिया हड़कंप...

पटना : आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए. तेजप्रताप यादव वाई रोड दिल्ली जा रहे हैं. और कल सुबह तक दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली पहुंचते ही तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे और पिता से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की शिकायत करेंगे.
तेजप्रताप यादव यादव ने दिल्ली जाने से पहले भी सनसनीखेज आरोप लगाया था. न्यूज 18 बिहार से फोन पर बात करते हुए तेजस्वी यादव के निजी सलाहकार संजय यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी जान को खतरा है. उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. संजय यादव पर सीधा हमला बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने संजय यादव के फोन के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया है. उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली जाना है. अपने पिता लाल यादव से मिलने के लिए. वहीँ बहनों से राखी बंधवाने भी उन्हें दिल्ली जाना था. लेकिन संजय यादव के फोन के बाद उनके तीन सरकारी बॉडीगार्ड बलबीर, सुदर्शन और निरंजन ने अपने फोन बंद कर लिए हैं. जिसकी वजह से वह निकल नहीं पा रहे हैं.