PM मोदी के हीरोइन से मिलने पर हमलावर हुए तेजस्वी, CM नीतीश के पलटी मारने पर कह दी बड़ी बात

PATNA: बिहार में सियासी हलचल के बीच राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर सासाराम पहुंचे हैं। यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तेजस्वी यादव का साथ मिला है। राहुल तेजस्वी सासाराम में एक जनसभा को संबोधित किए हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम के पास अदाकारा प्रियंका चोपड़ा से मिलेंने का समय है लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है।
एक्ट्रेस से मिलने का समय है किसानों से नहीं
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सासाराम में सभा को संबोधित करते हुए सलाव उठाया कि आखिरकार प्रधानमंत्री अन्नदाताओं से भेंट क्यों नहीं करते हैं? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अदाकारा प्रियंका चोपड़ से मिलेंगे पर उनके पास किसानों से मिलने का समय नहीं है। तेजस्वी यादव ने बताया कि किसानों को एमएसपी मिलनी चाहिए।
2024 में मोदी सरकार का जाना तय
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप सब भलीभांति जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं, वह किसी की बात नहीं सुनना चाहते। वह कहते थे कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं जाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि हमने नीतीश जी के साथ रहने का फैसला किया, चाहे हमें कितना भी त्याग करना पड़ा, सिर्फ 2024 में बीजेपी को हराने के लिए। उन्होंने कहा कि, साल 2024 में हम लोग बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सता से बेदखल कर देंगे और 2025 में बिहार की सत्ता से एनडीए सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
लालू यादव और उनका बेटा किसी से नहीं डरता
उन्होंने कहा कि, 17 महीने में उन्होंने (बिहार में) 5 लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया है लेकिन नरेंद्र मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री है। अब तो उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं। लालू यादव और उनका बेटा किसी से भी डरने वाला नहीं है।
हर जरूरी चीज कारोबारी गौतम अडानी को मिल रहा
वहीं सासाराम में कांग्रेस ने किसान पंचायत भी की है। जहां राहुल गांधी ने किसान-मजदूरों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार देश की हर हर जरूरी चीज को कारोबारी गौतम अडानी को सौंपा जा रहा है। राहुल गांधी ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों की जो जायज मांगें हैं, उन्हें सरकार को पूरा करना चाहिए।