बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

धूर्तता के रोल मॉडल है...तेजस्वी, खुद घूमते हैं मंदिर मंदिर दूसरी ओर राजद विधायकों-मंत्रियों से हिंदू धर्म को दिलवाते हैं गाली

धूर्तता के रोल मॉडल है...तेजस्वी, खुद घूमते हैं मंदिर मंदिर दूसरी ओर राजद विधायकों-मंत्रियों से हिंदू धर्म को दिलवाते हैं गाली

पटना. राजद के कई विधायकों और मंत्रियों द्वारा पिछले कुछ महीनों में बार बार हिंदू धर्म, सनातन परम्परा और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं. दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हाल के दिनों में देश के कई मन्दिरों में पूजा-अर्चना करते दिखे. ऐसे में एक ओर राजद के कुछ नेताओं का हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी और दूसरी ओर लालू परिवार की हिंदू धर्म के प्रति निष्ठा पर अब प्रतिद्वंद्वी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. यहां तक कि तेजस्वी यादव को धूर्तता का रोल मॉडल बता दिया है. 

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने शनिवार को तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया. तेजस्वी यादव अपनी शादी की सालगिरह पर 9 दिसम्बर को तिरुपति में भगवान बाला तिरुपति के दर्शन किया. तेजस्वी के साथ उनके माता-पिता राबड़ी देवी और लालू यादव, पत्नी राजश्री और बेटी कात्यानी तथा भाई तेज प्रताप यादव भी तिरुपति गए हैं. वहां कात्यानी का मुंडन संस्कार हुआ. वहीं तेजस्वी और तेज प्रताप भी बाल मुडवाए. इसी पर निशाना साधते हुए श्याम सुंदर शरण ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- ‘धूर्तता के रोल मॉडल है...तेजस्वी, स्वयं पिता और बच्चे के साथ मंदिर मंदिर घूम रहें. अपने ही विधायक और मंत्री से मंदिर राम और मां दुर्गा को गाली भी दिलवा रहें. 24 और 25 में अब जनता ही सर मुंडेगा.’

दरअसल, पिछले कुछ महीनो में राजद के कई नेताओं ने सनातन और हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी की. बिहार की शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की. राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने देवी दुर्गा पर विवादास्पद बयान दिया. वहीं लालू यादव के खास माने जाने वाले शिवानंद तिवारी ने भी सनातन की परंपराओं पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा की क्या यह सच नहीं है की सनातन में दलितों पर अत्याचार होता है. स्त्रियों को नर्क का द्वारा बताया गया है. राजद नेताओं की विवादित टिप्पणियों को भाजपा जोर-जोर से बिहार में उठा रही है और इसे राजद की हिंदू विरोधी छवि के रूप में पेश कर रही है.

वहीं लालू यादव पिछले कुछ महीनो के दौरान पहले गोपालगंज के थावे मंदिर गए. देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर गए. महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर गए और अब तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह पर पूरा लालू परिवार तिरुपति गया है. हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने राजद नेताओं का विवादित बयान और लालू परिवार का मन्दिरों में जाने को एक ही दल में दो किस्म की बातें होना बताया है. इसलिए उन्होंने धूर्तता के रोल मॉडल है...तेजस्वी कहकर उन पर तंज कसा है. 

Suggested News