बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिग ब्रेकिंग: तेजस्वी ने कल विपक्षी नेताओं की बुलायी बैठक, कोरोना संकट में आगे की रणनीति पर होगा निर्णय

बिग ब्रेकिंग: तेजस्वी ने कल विपक्षी नेताओं की बुलायी बैठक, कोरोना संकट में आगे की रणनीति पर होगा निर्णय

Patna: बिहार में जारी कोरोना संकट के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल रविवार को विधान मंडल के सभी विपक्षी दलों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग विधानसभा सदस्यों व विधान पार्षदों के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद योजना की अनुमान्य राशि से 2 करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग के कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने के निर्णय के संबंध में होगी।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को दो बार पत्र भी लिख चुके है। बैठक में टीकाकरण में बिहार के फिसड्डी रहने संबंधित चर्चा भी होगी। बिहार में वैक्सीन की भारी कमी है। 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण भी नहीं हो रहा। इन सभी विषयों पर चर्चा होगी। कल की बैठक में विपक्ष आगे की रणनीति बनाएगा। बैठक में राजद के अलावा कांग्रेस, सीपीआई(माले), एआईएमआईएम, सीपीआई, सीपीएम के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।

Suggested News