निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव को बताया मूर्ख, कहा- सपना देखते हैं कब सीएम बनूंगा और सबसे बड़ा घोटाला करूंगा

PATNA: तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश पर निशाना साधते ही पूरा जेडीयू कुनबा हिल गया है. जेडीयू के तरफ से पलटवार करते हुए निखिल मंडल ने कहा कि है तेजस्वी यादव या तो खुद मूर्ख हैं या बिहार की जनता को मूर्ख समझते हैं.
निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा है कि या तो आप मुर्ख है या फिर बिहार की जनता को मुर्ख समझते है. विधानसभा के पटल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सब कुछ कह रखा है और वहां आप भी मौजूद थे पर शायद आप उस समय भी उनकी बातों को न सुन यही सपना देख रहे थे की कब मुख्यमंत्री बनूंगा और देश का सबसे बड़ा घोटाला करूँगा.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर बड़ा हमला करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार जी ने पूरी तरह से आरएसएस-भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने तब सीएए / एनपीआर/एनआरसी पर केंद्र समर्थन देने के बावजूद बात भी नहीं की थी और अब आरक्षण नीति के ख़त्म करने पर भी घातक रूप से चुप है. वे एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनके पास कोई सिद्धांत और विचारधारा नहीं है लेकिन केवल एक ही उद्देश्य है. वो अब थक कर लक्ष्यहीन और अदूरदर्शी हो चुके है. 60 फ़ीसदी युवा आबादी वाले राज्य में विकास और नए विकसित बिहार का कोई लक्ष्य, सपना और रोडमैप नहीं है.
या तो आप मुर्ख है या फिर बिहार की जनता को मुर्ख समझते है.!
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) February 13, 2020
विधानसभा के पटल पर मुख्यमंत्री @NitishKumar जी ने सब कुछ कह रखा है और वहां आप भी मौजूद थे पर शायद आप उस समय भी उनकी बातों को न सुन यही सपना देख रहे थे की कब मुख्यमंत्री बनूँगा और देश का सबसे बड़ा घोटाला करूँगा..!! https://t.co/8pM9cTy5VQ