पटना की सड़कों पर निकले तेजस्वी यादव, कहा- जलजमाव से समझ लीजिए कितना बड़ा घोटाला हुआ है

Patna: सीएम नीतीश कुमार आज जलजमाव रोकने को लेकर क्या तैयारी है इसको लेकर पटना की सड़कों पर निरीक्षण करने के लिए निकले थे. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी जलजमाव वाले इलाके का दौरा करने के लिए निकले.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजवंशी नगर इलाके के जल जमाव वाले इलाके का निरीक्षण किया और कहा कि आखिर जल जमाव से निजात के लिए अरबों रूपए खर्च किए गए वो राशि कहां गई. आज इतनी कम बारिश में भी मुहल्लों में इतना जल जमाव हो गया तो समझ लीजिए कि कितना बड़ा घोटाला हुआ है. सरकार कह रही है कि जल जमाव रोकने को लेकर हमने काफी काम किया तो आखिर ये पानी कैसे जमा हो रहा है. क्या इसमें बड़ा घोटाला नहीं दिखता है.
तेजस्वी यादव पानी में भींगकर इलाके का निरीक्षण कर रहे हैं और नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने पिछले साल ही कहा था कि अगले साल से पटना में जल जमाव नहीं होगा. लेकिन राजधानी का हाल देखकर तो यही लगता है कि भारी घोटाला हुआ है. क्योंकि हल्की बारिश में भी पटना डूब रहा है.