पटना/दिल्ली. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के बाद एक और खास बात देखने को मिली जब तेजस्वी को गडकरी ने अपनी कार में बिहार भवन भेजा. नितिन गडकरी की कार पर तेजस्वी को सवारी करते देख हर कोई चौंक गया. गडकरी की जिस कार पर तेजस्वी सवार थे वह कार भी बेहद खास है क्योंकि यह कार अभी सिर्फ देश में टेस्टिंग लेवल पर ही उपलब्ध है और हाइड्रोजन कार है.
गडकरी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव जिस कार से रवाना हुए वह हाइड्रोजन कार है. सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव से मुलाकात खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन कार से सफर करने की सलाह दी. केंद्रीय मंत्री ने अपनी हाइड्रोजन कार से तेजस्वी यादव को बिहार निवास तक छोड़ा. साथ ही तेजस्वी को पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों से बचने की नसीहत दी. तेजस्वी भी उनकी कार में सवार होकर काफी हर्षित नजर आए क्योंकि यह बेहद खास कार थी पहली बार तेजस्वी ऐसी कार में चढ़ रहे थे.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने बिहार की विभिन्न लंबित सड़क परियोजनाओं और राज्य में एक्सप्रेस-वे निर्माण की मांग को नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि हमारे बीच इस पर सकारात्मक चर्चा हुई है. आज की बैठक में तीन एक्सप्रेसवे की मांग की गई है. इसमें एक एक्सप्रेस वे गोरखपुर से सिलीगुड़ी के लिए है जिसका 70% हिस्सा बिहार में पड़ता है. वहीं एक एक्सप्रेस वे रक्सौल दिघवारा हल्दिया के बीच है. वहीं, तीसरा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है जो गाजीपुर तक है उसको बिहार में भागलपुर तक किए जाने का अनुरोध किया गया.
वहीं तेजस्वी जिस हाइड्रोजन कार में सवार होकर गडकरी के यहां से निकले वह कई खासियतों से भरपूर है. विशेषकर इसमें ईंधन के रूप में हाइड्रोजन का इस्तेमाल होता है. हालांकि अभी यह कार सिर्फ गडकरी सहित कार निर्माण वाली कंपनी द्वारा टेस्टिंग लेवल पर इस्तेमाल किया जा रहा है. अभी तक देश में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी जैसी परम्परागत इंधनों से चलने वाली कारों के अलावा इलेक्ट्रिक कार मौजूद है. हाइड्रोजन कार अभी सिर्फ चुनिदा तौर है देश में गिनती की संख्या में है. अब तेजस्वी को गडकरी ने खास सलाह देते हुए अपनी कार पर सफर करने का आनंद दिया.