राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने पर तेजस्वी यादव की दो टूक, भाजपा को खूब सुनाया, हिंदू-मुस्लिम का ही बचा है सवाल...

PATNA: लोकसभा चुनाव होने में अब मात्र 4 महीना ही बाकी है। ऐसे में राज्य के साथ साथ देश की राजनीतिक पारा हाई है। वहीं एक ओर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर अपनी सराकर बनाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी पार्टी ( इंडी गठबंधन) एकजुट होकर रणनीति बनाने में लगी है। वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने सीएम नीतीश के साथ वर्जुअल मीटिंग की। इस मीटिंग में राजद सुप्रीमो लालू यादव और शरद पावर भी मौजूद रहें। वहीं इस बैठक को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, इंडी गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग पर अभी बातचीत हुई है और बातचीत के बाद आगे फैसला लिया जाएगा कि कब मीटिंग होनी है।
ईडी सीबीआई की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह ना पहली बार है और ना ही आखिरी बार है। जब तक चुनाव है तब तक एजेंसी के द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कहा था यह सब तो होना है। अब सभी जांच एजेंसियां युज टू हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा सिर्फ तीन चीज पूछे जाती है हिंदू, मुस्लिम और जांच एजेंसी। और कोई मुद्दा है ही नहीं। CAA का लागू होने पर उन्होंने कहा कि जब तक कुछ आ नहीं जाता है हाउस में तब तक इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती कभी-कभी कुछ होता है कि गुब्बारा उड़ा दिया जाता है लेकिन कुछ निकलता नहीं है।
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया की राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने जाएंगे आपको निमंत्रण मिला है क्या उन्होंने कहा कि हमारे घर में ही मंदिर है अभी तो मैं तिरुपति बालाजी से ही आया हूं। मुंडन भी तिरुपति बालाजी के यहां से करा कर आएं हैं। वहीं तेजस्वी यादव से पूछा गया कि पीएम मोदी, जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं इसको लेकर क्या कहेंगे। इस सावल से डिप्टी सीएम बचते दिखें।