'ख्याली पुलाव पकाते रहे जाएंगे तेजस्वी यादव'... राजद का मंसूबा कभी नहीं होगा पूरा, CM नीतीश के ललन सिंह ने किया बड़ा पलटवार

'ख्याली पुलाव पकाते रहे जाएंगे तेजस्वी यादव'... राजद का मंसू

पटना. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पकाते हैं. तेजस्वी यादव जो सपना देख रहे हैं वह सिर्फ सपना ही रहेगा. तेजस्वी यादव को लेकर रविवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने यह टिप्पणी की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेताओं में एक जदयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी यदव के उस दावे पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में आरजेडी की सरकार बनेगी और सीटें चार गुना बढ़ जाएंगी. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि हमारे लिए अच्छा है कि चाचा उधर हैं, उधर रहने से चार गुना सीटें हमारी बढ़ेंगी. तेजस्वी के इस बयान पर ललन सिंह ने पलटवार किया है.


इसी को लेकर ललन सिंह ने कहा कि ख्याली पुलाव बनाना उनका काम है. उनके जन्म कुंडली में उनकी यह चाहत नहीं लिखी हुई है. ललन सिंह ने यह भी कहा कि तेजस्वी कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और 2025 में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. तेजस्वी ने कहा था यदि नीतीश कुमार INDIA गठबंधन के साथ रहते तो बीजेपी हवा में उड़ जाती. तेजस्वी ने यह टिप्पणी हालिया सम्पन्न लोकसभा चुनावों में बिहार में एनडीए के प्रदर्शन पर किया था.


वहीं ललन सिंह ने दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी को करार जवाब किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो सपना देख रहे हैं वह सिर्फ सपना ही रहेगा. ललन सिंह ने आगे यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के जन्म कुंडली में वह नहीं लिखा है जो उनकी चाहत है. ललन ने कहा की अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भी फिर से एक बार बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आने का मौका मिलेगा. तेजस्वी यादव का सपना सपना ही रहेगा. 


दरअसल, बिहार विधान सभा के चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बीते दिनों पटना में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन था जिसमें तेजस्वी यादव मौजूद थे.  उन्होंने कहा कि आप लोग साथ देंगे तो हम विश्वास दिलाते हैं कि 2025 जो सरकार होगी वह आरजेडी महागठबंधन की होगी. अल्पसंख्यक को उचित भागीदारी मिलेगी.