मुजफ्फपुर से तेजस्वी यादव ने CM नीतीश के खिलाफ भरी हुंकार, PM मोदी को दिया चैलेंज कहा- बताइए लेंगे गारंटी....

मुजफ्फपुर से तेजस्वी यादव ने CM नीतीश के खिलाफ भरी हुंकार, P

MUZAFFARPUR: बिहार में सियासी उलटफेर के बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार दौरे पर निकल चुके हैं। वह अगले 9 दिनों तक जनविश्वास यात्रा पर हैं। आज से उनकी यात्रा मुजफ्फरपुर से शुरू गई है। वहीं यात्रा पर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने मंदिर में पूजा-अर्जना किया। साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता से भी आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के पास ना तो वीजन है और ना ही गठबंधन को छोड़ के जाने का रीजन।  

बस इधर-उधर करते हैं सीएम

वहीं तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होने जेडीयू अध्यक्ष सह सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने नीतीश को पुराने ख्यालात का बताया और कहा कि उनका अब कोई विजन नहीं है। और न ही गठबंधन बदलने का कोई रीजन है, बस इधर-उधर करना ही काम है। तेजस्वी ने कहा कि हमने जो रोजगार और नौकरी की लकीर खींची है। अब देश में कोई भी नेता हो, कोई भी सरकार हो। अब वो नौकरी की बात करेगी।  

पीएम लेंगे गारंटी

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है। लेकिन वो 9 बार शपथ ले चुके हैं, और एक कार्यकाल में तीन बार शपथ ले चुकें हैं। तेजस्वी ने कहा कि हम तो पीएम मोदी को भी चैलेंज करते हैं कि क्या वो नीतीश कुमार की गारंटी लेंगे, कि पलटेंगे या नहीं। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने जो वादे किए वो 17 महीनों के कार्यकाल में पूरे भी किए। कई बार हमारे विभाग की फाइलें दबाई गई। 

कार्यकर्ताओं ने जमकर किया स्वागत

इससे पहले जब तेजस्वी जन विश्वास यात्रा पर रवाना हुए तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, वह जनता के बीच में जाएंगे और जनता के समझ अपनी बातों को रखेंगे। मुजफ्फरपुर से तेजस्वी शिवहर और सीतामढ़ी जाएंगे। मुजफ्फपुर मे  कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी की फूल मालों से स्वागत किया। वहीं पटना से मुजफ्फरपुर के बीच में तेजस्वी के स्वागत में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रंजन की रिपोर्ट