बिहार में अब पीएम की जाति पर गरमाई सियासत, तेजस्वी ने मोदी को बताया जन्मजात अगड़ा और कागजी पिछड़ा

PATNA: बिहार में अब पीएम मोदी की जाति को लेकर सियासत शुरु हो गई है। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने पीएम मोदी को जन्मजात अगड़ा और कागजी पिछड़ा बताया है। बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि वह पिछड़ा नहीं बल्कि अति पिछड़ा जाति में पैदा हुए हैं। 

प्रधानमंत्री के इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि मैंने 20 अप्रैल को ही कह दिया था कि खुद को नकली ओबीसी बताने वाले पीएम अब खुद अति पिछड़ा बताएंगे। तेजस्वी ने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री अपने आपको इससे पहले दलित भी बता चुके हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वह जन्मजात अगड़े हैं और कागजी पिछड़े हैं। बता दें कि इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी पीएम मोदी की जाति को लेकर सवाल उठाए थे।


तेजस्वी यादव ने अपने उपर मोदी को चोर कहे जाने पर मामला दर्ज होने पर कहा की ये सब होते रहता है। ये जांच का विषय है।