PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी का बैक टू बैक हमला, कहा- झूठ बोलने का इतना हौसला कहां से लाते है जी?

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी हवा का रुख अपने तरह करने के लिए सभी पार्टी अपना ज़ोर लगाए हुए है. चुनाव को लेकर दौरों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. 

इसी बीच PM मोदी का भी बिहार प्रचार दौरा शुरू ही गया है. मोदी के गया कार्यक्रम को निशाना बनाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैक टू बैक ट्वीट कर रहे हैं. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा कि 27 मार्च 2014 यानी आज से ठीक 5 साल पहले ये जनाब आज जहाँ रैली करने आ रहे है उसी गया के उसी मैदान में कितनी लंबी फेंक कर गए थे। सुनिए तो ज़रा! इतना पानी ला रहे थे कि बिहार ही नहीं झारखंड भी डूब-डूबकर तर-बतर हो रहा था। जी कहाँ से झूठ बोलने का इतना हौसला लाते है जी?

इसके पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा- मोदी जी आज फिर गया आ रहे है। प्रधानमंत्री जी, आख़िरी बार गया में दिए गए अपने भाषण को ध्यान से सुनिए। यक़ीन के साथ कह रहा हूँ आपको पूरे ज़ोर के साथ शर्म आयेगी। इतनी भी भला कोई फेंकता है। झूठ बोलने की कोई सीमा रखिए प्रधानमंत्री जी..