SDM से बदसलूकी मामले में तेजस्वी यादव ने अश्विनी चौबे पर कसा तंज, कहा- तनिक माथा ठंडा रखिए चौबे जी

Patna: बक्सर में SDM से बदसलूकी मामले में अश्विनी चौबे की जहां हर तरफ आलोचना हो रही है वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सांसद अश्विनी चौबे पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि तनिक माथा ठंडा रखिए चौबे जी नहीं तो माइंडवा ब्लास्ट हो जाएगा, हार देख अभिये से पैनिक हो गए अभी तो मई बाकिये है. कंट्रोल बाबा कंट्रोल.
क्या है पूरा मामला
दरअसल बक्सर के किला मैदान में शनिवार को विजय संकल्प रैली थी. रैली में 30 -40 गाड़ियों से नेता पहुंच गए थे. जबकि जिला प्रशासन ने गाड़ी लाने के अनुमति नहीं दी थी. बक्सर एसडीओ ने कहा कि सभी गाड़ियों की वीडियोग्राफी कराई गई है आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेंगे बस फिर क्या था बीजेपी वाले बाबा इसी बात पर एसडीएम पर भड़क गए और गुस्से में चिल्लाते हुए कहा कि किसकी मां की मजाल है जो मैदान का गेट बंद कर दे. चिल्लाते हुए कहा कि लगाओ मुझे हथकड़ी, खबरदार तमाशा मत करिए आप लोग.