बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ तेजस्वी यादव ने खोल दिया सड़क पर मोर्चा, खुद ही पोस्टर लगाने चढ़ गए सीढ़ी पर

सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ तेजस्वी यादव ने खोल दिया सड़क पर मोर्चा, खुद ही पोस्टर लगाने चढ़ गए सीढ़ी पर

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्रमिकों के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने का प्लान सेट कर लिया है. तेजस्वी यादव आज अचानक राजद दफ्तर पहुंचे और खुद पोस्टर लगाने के लिए लिए सीढ़ी पर चढ़ गए.तेजस्वी यादव ने समर्थकों की मदद से राजद कार्यालय में श्रमिकों के मुद्दों को लेकर खुद पोस्टर लगाया है.

जानकारी के मुताबिक आरजेडी दफ्तर के बाहर लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है -नीतीश कुमार बताएं?

सवाल नंबर1 -  बिहारी श्रमिक गुंडे क्यों दिखे?

सवाल नंबर 2- उन्हें बिहारी श्रमवीर  अपराधी क्यों लगे?

सवाल नंबर 3- उन्होंने मजदूर भाइयों को लुटेरा क्यों कहा?

सवाल नंबर 4- श्रमिको को रोजगार देने से इंकार क्यों किया ?

सवाल नंबर 5- बेरोजगारों का अपमान क्यों किया ?

tejashwi yadav in rjd officetejashwi yadav in rjd office

तेजस्वी यादव ने जो पोस्टर लगाया है उसमें बिहार सरकार की उस चिट्ठी का भी जिक्र है जिसमें श्रमिकों से बिहार में खतरा बताया गया था. तेजस्वी यादव ने कल यानि रविवार को पूरे अमित शाह के वर्चुअल रैली के खिलाफ थाली पीटने का ऐलान किया है. 

नीतीश कुमार के पास दो ही काम है
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने श्रमिकों को लेकर चिट्ठी जारी की थी उस चिट्ठी में साफ तौर पर विश्वासघात है बेशर्मी. इसमें लिखा हुआ एक एक शब्द नीतीश कुमार जी के अंतरात्मा का शब्द है. नीतीश कुमार के दो ही काम है एक खंजर घोंपना और दूसरा किसी और के कंधो से बंदूक चलाना.



Suggested News