भारत में पहली बार शुरू होगा मंदिर प्रबंधन का कोर्स, अब विश्वविद्यालय के पाठ पाठयक्रम में शामिल, हो गया करार

DESK. भारत की पहचान मंदिरों से रही है। भारत में अलग अलग स्थाप्तय शैली में मंदिरों के निर्माण का पुरातन काल से इतिहास रहा है। हालांकि अब तक मंदिरों के निर्माण से जुड़े कोर्स विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाये जाते हैं। लेकिन अब देश में इसकी भी शुरुआत हो रही है। अब छात्र मंदिर प्रबंधन का कोर्स पढ़ सकेंगे।द
रअसल, मुंबई यूनिवर्सिटी जल्द ही ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की मदद से 'मंदिर प्रबंधन' पर एक पाठ्यक्रम पेश करेगा। यह ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में पेश किया जाएगा। इसके तहत छात्र ग्रेजुएशन और डिप्लोमा की डिग्री हासिल कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज ने अपने संस्कृत विभाग के साथ शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया है।
मुंबई यूनिवर्सिटी ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस समझौते का फोकस हिंदू दर्शन के समग्र अध्ययन पर है। इस समझौते से हिंदू दर्शन से संबंधित नए पाठ्यक्रम विकसित करने की दिशा में भी काम करने की उम्मीद है।