दस साल प्रगति का बुरा हाल, दस साल भाजपा मालामाल... तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर फिर बोला बड़ा हमला
PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों पीएम मोदी के 10 सालों के कार्यकाल को लेकर लगातार हमलावर हैं। तेजस्वी यादव एक के बाद एक हमला बोल रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी के 10 सालों के कार्यकाल को लेकर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने ट्विट पर बताया है कि 10 साल में पीएम मोदी ने कैसे जनता को बेहाल कर दिया है। तेजस्वी यादव के ट्विट से सियासी हलचल तेज हो गई है।
तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा है कि, "दस साल किसान कंगाल, दस साल युवा-छात्रा बेहाल, दस साल तरक्की फटे-हाल, दस साल प्रगति का बुरा हाल, दस साल भाजपा मालामाल, दस साल फैलाया महा-जाल, दस साल बर्बाद भविष्य-काल, दस साल उम्मीदों का इंतकाल, दस साल भाषणों का भँवर-जाल, दस साल व्यापारियों का जी का जंजाल"। तेजस्वी यादव अपनी चुनावी सभा में भी लगातार दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने 10 सालों में सिर्फ देश को बर्बाद किया है। 10 सालों में पीएम ने किसान, युवा और महिलाओं को लेकर कोई काम नहीं किया है।
तेजस्वी यादव लगातार पीएम पर हमला बोल रहे हैं। साथ ही तेजस्वी दावा कर रहे कि इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा है कि, इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 𝟏 लाख रुपए यानि 𝟖,𝟑𝟑𝟑₹ प्रति माह मिलेंगे। केंद्र में हमारी सरकार आने पर 𝟓 किलो राशन की जगह 𝟏𝟎 किलो राशन मिलेगा।
मालूम हो कि, लोकसभा चुनाव धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। आज शाम से पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज आखिरी दिन पांचवें चरण के सभी नेता ताबड़तोड़ रैली करेंगे। 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होना है। वहीं 20 मई को ही सातवीं बार पीएम मोदी बिहार आने वाले हैं। पीएम मोदी दूसरी बार बिहार में रात्रि विश्राम करने वाले हैं। वहीं अगले दिन यानी 21 मई को पीएम तीन चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम के दौरे को लेकर तेजस्वी यादव लगातार सवाल पूछ रहे हैं, तेजस्वी का कहना है कि अगर पीएम मोदी इतना बिहार आ रहे हैं तो बिहारवासियों को बताएं कि उन्होंने 10 सालों में बिहार के लिए क्या किया है।