बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना रिंग रोड के पहले चरण की निविदा जारी, 39 KM में 6लेन सड़क का होगा निर्माण

पटना रिंग रोड के पहले चरण की निविदा जारी, 39 KM में 6लेन सड़क का होगा निर्माण

Patna : राजधानी पटना में बनने वाले रिंग रोड के पहले चरण का टेंडर जारी कर दिया गया है। पहले चरण में 39 किमी 6 लेन सड़क का निर्माण होगा। यह जानकारी आज पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी है। 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पटना रिंग रोड के निर्माण के पहले चरण में कन्हौली से रामनगर तक कुल 39 किमी लंबी 6 लेन सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दी है। 


टेंडर की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2020 है। वहीं इस सड़क के निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 24 माह है। इसके निर्माण पर 823 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। 

उन्होंने बताया कि यह रिंग रोड पटना में बिहटा के पास स्थित कंहौली से शुरु होकर सदीसोपुर, नौबतपुर,डुमरी होते हुए पटना-मसौढ़ी पथ पर लखना के निकट पार कर एसएच-78 के मार्गरेखन पर रामनगर तक जायेगी। 

नंदकिशोर यादव ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से आरा एवं बिहटा की ओर से आने वाली गाड़ियों को बिना पटना शहर में आये गया, जहानाबाद और मोकामा होते हुए भागलपुर और उत्तर बिहार जाने में सुविधा होगी।  

Suggested News