NAWADA : नवादा में चोरों का आतंक देखने को मिला है। एक ही रात मोबाइल दुकान और पान गुमटी से चोरों ने लाखों की चोरी की है। बताया जा रहा है कि चोर आईफोन, एंड्रॉएड मोबाईल व नगदी ले उड़े। वहीं नवादा के लोग लगातार चोरी की घटना से परेशान है। चोर रात में बेखौफ घूमते हैं। चोरी की वारदात से लोग दहशत का माहौल है। दूसरी ओर बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
आए दिन चोर छोटी -बड़ी दुकान सहित बंद पड़े मकानों का अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा घटना जिले क़े नगर थानाक्षेत्र के भगत सिंह चौक क़े समीप का है। जहां चोरों ने आयुष मोबाईल नामक दुकान में ताला तोड़कर लाखों का मोबाईल और नगदी ले उड़ा। वहीं पास की एक पान गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखा हजार नगदी सहित हजारों का सामान की चोरी कर लिया है।
मोबाइल दुकान संचालक आयुष राज पिता शंकर प्रसाद बताया कि वह रोज 10 बजे रात में दुकान बंद कर घर चला गया। रात में ही चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 20 से 25 मोबाइल चोरी किया है। सभी कीमती मोबाइल था ,जिसमें एंड्रायड एवं आईफोन थे। उन्होंने बताया कि दुकान क़े गल्ला से लगभग 70 हजार रुपए कैश भी चोर ले उड़े हैं। चे
वहीं सोमवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो मोबाइल दुकान एवं गुमटी का ताला टूटा देख दोनों दुकानदार स्तब्ध रह गया। इसके पूर्व भी अलग -अलग दिन दो अन्य गुमटियों में चोरी की घटना हुई,लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। वहीं इलाके में बढ़ी चोरी की वारदात से लोग दहशत में है। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट