बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के राज्यपाल के लिए अब नहीं होगा ’महामहिम’ संबोधन का इस्तेमाल, अंग्रेजी में His Excellency पर भी रोक

बिहार के राज्यपाल के लिए अब नहीं होगा ’महामहिम’ संबोधन का इस्तेमाल, अंग्रेजी में His Excellency पर भी रोक

पटना. बिहार के राज्यपाल के लिए अब ’महामहिम’ संबोधन का इस्तेमाल नहीं होगा. राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों को इसे लेकर एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि ’महामहिम’ के जगह राज्यपाल के लिए ’माननीय’ शब्द के संबोधन का इस्तेमाल करें. 

वहीं अंग्रेजी में His Excellency की जगह Hon’ble संबोधन होगा. साथ ही माननीय के साथ राज्यपाल के नाम से पहले श्री या श्रीमती का इस्तेमाल होगा. विशेष परिस्थितियों या राजनयिकों से मुलाकात में ही His Excellency का संबोधन किया जा सकता है. 

अब तक राज्यपाल के लिए ’महामहिम’ संबोधन का इस्तेमाल होता रहा है. हालांकि कई राज्यपालों ने पूर्व में भी अपने नाम के आगे सम्बोधन में इस प्रकार महामहिम का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है. अब उसी क्रम में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अरलेकर भी शामिल हो गए हैं. 


Suggested News