प्रशासन ने कहा - उनके पास 26 लोगों के मौत की पुष्टि, असली हकीकत- 50 के करीब है मरनेवालों की संख्या

CHHAPRA : सारण जिला शराब कांड में डीएम सारण और एसपी सारण ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके प्रशासनिक स्थिति और आंकड़ो को सामने रखा। डीएम सारण राजेश मीणा ने बताया कि सदर अस्पताल छपरा में कुल 17 शवो का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है और नौ और शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है यानी कुल 26 शवो का पोस्टमॉर्टम करने की जानकारी डीएम सारण ने दिया है। 

डीएम सारण ने बताया कि शराब काण्ड में एसडीपीओ मढ़ौरा अनुमंडल इंद्रजीत बैठा की लापरवाही सामने आई है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ उनके स्थानांतरण की अनुशंसा की गई है जबकि  मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा और चौकीदार  विकेश तिवारी को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एसपी सारण संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले से जुड़े चार संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और इसुआपुर और मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

 एसआईटी का गठन कर मामले के उद्भेदन की जिम्मेवारी एएसपी सह एसडीपीओ सोनपुर अंजनी कुमार को सौंपी गई है । एसआईटी में 03 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी और 31 पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।

38 नामों का लिस्ट

जहां जिला प्रशासन ने 26 शवों के पोस्टमार्टम करने की पुष्टि की है। वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 38 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं, जो इस जहरीली शराब के शिकार हुए हैं। हालांकि लोगों का कहना है कि मरनेवालों की संख्या 50 से अधिक है। कुछ लोगों ने गुपचुप तरीके से शव को जला दिया है, वहीं कुछ के दफन करने की भी बात कही जा रही है।

अब तक कन्फर्म मृतकों की सूची 

1. विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना) 

2, हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना

3, रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )

4, अमित रंजन पिता दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना

5,संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइला,इसुआपुर थाना  )

6, कुणाल सिंह,पिता यदु सिंह ( मशरख )

7,अजय गिरी,पिता सूरज गिरी,बहरौली,मशरक थाना

8, मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा,मशरक

9 भरत राम,पिता मोहर राम,मशरक तख्त, मशरक थाना

10,जयदेव सिंह,पिता बिंदा सिंह,बेन छपरा, मशरक

11,मनोज राम,पिता लालबाबू राम,दुरगौली, मशरक

12,मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक

13,नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन, मशरक

14,रमेश राम,पिता कन्हैया राम,मशरक

15,चन्द्रमा राम,पिता हेमराज राम,मशरक

16,विक्की महतो,पिता सुरेश महतो, मढ़ौरा

17,गोविंद राय,घिनावन राय,पचखंडा,मशरक

18,ललन राम, पिता करीमन राम,मशरक पश्चिम टोला

19,प्रेमचंद साह, पिता बुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर

20,दिनेश ठाकुर, असर्फी ठाकुर, महुली,मशरक

21,सीताराम,पिता सिपाही राय,बहरौली, मशरक

22 विश्वकर्मा पटेल, पिता श्रीनाथ पटेल, बस स्टैंड,मशरख

23, जयप्रकाश सिंह, पिता शशिभूषण सिंह, गोपालवाड़ी मशरख

24,सुरेन साह,पिता जतन साह,घोघिया,मशरक,

25, जतन साह,कृपाल साह,घोघिया,मशरक - जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप बेटा)

26,विक्रम राज,(प्रिंट मीडिया का पत्रकार था)खरौनी,मढ़ौरा

27,दशरथ महतो, पिता केसर महतो,डोइला, इसुआपुर

28. चंद्रशेखर शाह पिता भिखारी शाह, बहरौली मशरख

29. जगलाल शाह पिता भरत  शाह बहरौली मशरख

30. अनिल ठाकुर पिता परमा ठाकुर बहरौली मशरख

31. एकराकुल हक़  पिता मकुसाद अंसारी बहरौली मशरख

32. शैलेन्द्र राय पिता दिन दयाल राय बहरौली मशरख

33. उमेश राय पिता शिव पूजन राय अमनौर

34.उपेंद्र राय पिता अक्षय राय अमनौर

35. सुरेंद्र महतो पिता यमुना महतो लालापुर मढ़ोरा

36. दूधनाथ तिवारी पिता महावीर तिवारी बहरौली मशरख

37. भरत शाह पिता गोपाल शाह शास्त्री टोला मशरख

38. सालाऊदीन मिया पिता वकील मिया अमनौ